Rourkela News: पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

Rourkela News: प्लांट साइट थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:35 PM
an image

Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से घातक हथियार व अन्य सामान की बरामदगी की गयी है. बुधवार को इन सभी आरोपियों को कोर्ट चालान करने के बाद वहां से जेल भेजे जाने सूचना है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार-बुधवार की आधी रात को प्लांट साइट थाना के एसआइ त्रिलोचन सामल और अन्य कर्मचारी रात्रि गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व ईदगाह मैदान के पास एक सुनसान जगह पर इकट्ठे हुए हैं और एक-दूसरे के साथ गपशप कर रहे हैं. रात में सड़क का उपयोग करने वालों या इलाके के किसी घर/दुकान से कुछ घटना/डकैती की आशंका है. इसलिए पुलिस दल ने छापेमारी की और मौके से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में नहीं दे सके संतोषजनक जवाब

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान उत्तम बस्ती, नयाबाजार के छोटू उर्फ लक्ष्मण सिंह (42) , गांधी रोड के मो फूलबाबू, गांधी रोड, नया बस स्टैंड के विक्की अहमद (24), गुरुद्वारा रोड के रवि राय, मधुसूदन मार्ग, चावला ऑटो के पास के केतन शर्मा (28) और गुरुद्वारा रोड निवासी शंभू राम (23) बतायी. लेकिन रात के समय में एक सुनसान जगह पर इकट्ठा होने का कारण पूछे जाने पर सभी असमंजस में दिखे और तर्कहीन जवाब दिये. आगे पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि वे पिस्तौल, भुजाली और लोहे की रॉड आदि जैसे घातक हथियार लेकर पास के पेट्रोल पंप से डकैती करने और पीड़ितों द्वारा प्रतिरोध करने और स्थिति की अनिवार्यता की स्थिति में घातक हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए वहां एकत्र हुए थे.

पिस्तौल, लोहे की रॉड, भुजाली व मोबाइल जब्त

पुलिस टीम ने मौके से एक लोहे की रॉड, दो भुजाली, एक रस्सी, एक 5जी आसमानी रंग का मोबाइल फोन, एक अन्य मोबाइल फोन, शराब की बोतलें व अन्य सामान जब्त किये गये. वहीं व्यक्तिगत तलाशी में शंभू राम के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई. सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को कोर्ट चालान किये जाने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version