मुंबई : भारत में कोरोना के दस्तक देने के बाद इसका सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. इसके चलते मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तो के प्रवेश पर रोक लगा दी है वहीं अगले आदेश तक बंद रखने को कहा है.

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस के 37 मामले सामने आने के साथ यह राज्य भारत में वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य के रूप में उभरा है.वहीं एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम और फिटनेस सेंटर, सार्वजनिक स्थानों, सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 110 हो गई है. इनमें 93 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. देशभर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. 14 राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.