महाराष्ट्र के पालघर में चोरी के शक में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार ​फिर महाराष्ट्र के नांदेड में एक आश्रम के अंदर साधु और उसके सेवक की हत्या कर दी गई. नांदेड़ में शनिवार देर रात एक आश्रम के अंदर से एक साधु का शव मिला है. नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर के हवाले से कहा गया, साधु का शव कल देर रात नांदेड़ के उमरी में उनके आश्रम में मिला. जांच शुरू कर दी गयी है.

Also Read: UP : अपराधी को लेकर लौट रही पुलिस की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, एक पुलिसकर्मी सहित 3 की मौत

‘आज तक’ चैनल की खबर के मुताबिक, साधु पशुपति महाराज लिंगायत समाज से थे और हत्या करने का जो आरोपी है, वो भी उसी समाज से है. साधु के अलावा एक और शख्स की हत्या की गई है, जिसका नाम भगवान राम शिंदे बताया गया है. इसकी पहचान साधु के सेवक के रूप में हुई है. विजयकुमार मगर ने कहा, ‘मृतक साधु और हत्या का आरोपी एक ही समुदाय के हैं। हत्या के मामले में कोई सांप्रदायिक रंग नहीं है.

हम अभी भी उस आरोपी की तलाशकर रहे हैं जो हत्या के बाद से फरार चल रहा है. बहरहाल, आरोपी ने साधु की हत्या क्यों की और उसके बाद अपने साथी की भी क्या उसी ने हत्या की है, इन सब तथ्यों की पुलिस जांच कर रही है. बताया गया कि साधु महाराज साल 2008 से निर्वाणी मठ संस्थान में आए थे. यह तकरीबन सौ साल पुराना मठ है.