PM Narendra Modi Maharashtra Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर है. इस दौरे पर पीएम मोदी करोड़ों की सौगात राज्यों को देंगे. ऐसे में जहां यात्रा और कार्यक्रम को लएकर तैयारियां जोरों पर है वहीं, दूसरी ओर विपक्ष पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर उन्हें घेर रही है. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत का पीएम मोदी के दौरे पर हमला बोला है और कई आरोप लगाए है. उन्होंने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ये यात्रा क्यों कर रहे है. आइए जानते है उन्होंने आखिर क्या कहा.

नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर क्यों आ रहे बार-बार ?

शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर इसलिए बार-बार नहीं आ रहे क्योंकि उनका प्यार हर बार यहां के लिए उमड़ रहा है या उत्तर प्रदेश से उन्हें प्यार है. इसके पीछे का कारण यह है कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में लोकसभा की सीटें ज्यादा हैं इसलिए वह इन राज्यों के दौरे पर जा रहे है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव में महाराष्ट्र एक निर्णायक भूमिका तय करेगा.

Also Read: चेन्नई में ‘खेलो इंडिया’ के उद्घाटन में शामिल होंगे PM MODI, जानें कितने बजे होगा समारोह

‘राज्य सरकार नाकाम है वे भाजपा को वोट नहीं दिला सकती’, बोले संजय राऊत

साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की राज्य सरकार नाकाम है वे भाजपा को वोट नहीं दिला सकती. है इसलिए पीएम मोदी को बार-बार आना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम को लएकर एक भविष्यवाणी की और कहा कि 2024 के चुनाव में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी के गठबंधन में हम 40 लोकसभा सीटों पर जेते दर्ज करेंगे.