मुंबई : चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगभग 80 देशों में कहर बरपा रहा हैं. जिसमें भारत भी शामिल हैं. कोरोना का असर अब राजनीतिक पार्टियों पर देखने को मिल रहा हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कोरोना के चलते पार्टी की सभी सार्वजिनक रैलियों न करने का ऐलान किया हैं.

उन्होंने कहा ‘ हमने तय किया है कि हम कोई सार्वजनिक रैलि या सभा नहीं करेंगे. हम सभी से अपील करते है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किसी भी बड़ी सभा का आयोजन न करें. हमें सरकारी दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा.

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना के 10 मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई में दो नये मामले आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की सख्या 67 हो गयी हैं. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना के 10 मामले सामने चुके है जिनमें से 8 मामले ठाणे से है और 2 मुंबई से इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से बचने की अपील की हैं. उधर महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के चलते हेल्पलाइन नबंर जारी कर दिया हैं.