Mumbai News: महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में 28 बड़े फैसले किए हैं. इसमें सबसे अहम फैसला बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक के नामकरण का है. अब से बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक ‘वीर सावरकर सेतु’ के नाम से जाना जाएगा. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिनों पहले इस बारे में सुझाव देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा था. मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया.

कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य फैसले

वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक के अलावा एमटीएचएल को अब अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति और शिवडी-न्हावा शेवा सी लिंक अब अटल सेतु के नाम से जाना जाएगा.

– इसके अलावा मुंबई मेट्रो 3 के प्रोजेक्ट के लिए धारावी में जमीन के अधिग्रहण का फैसला लिया गया है.

– भामा आसखेड नहर परियोजना को रद्द किया गया है. इससे तीन तहसीलों के किसानों की टेंशन दूर हो गई है. जलसंसाधन विभाग की ओर से यह फैसला किया गया.

– एक अन्य अहम फैसले के तहत 700 ठिकानों पर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपका दवाखाना शुरू किया जाएगा. इसके लिए 210 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

– इसके अलावा, महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना को मिलाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ज्यादा बेहतर योजना अमल में लाई जाएगी. इसके तहत दो करोड़ हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे. जिससे 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी.


शिंदे सरकार के कुछ और अहम फैसले…

– कैबिनेट की बैठक में कुछ अन्य फैसलों के तहत संजय गांधी निराधार योजना और श्रवण बाल योजना के तहत दी जाने वाली रकम अब 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई है. असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के कल्याण के लिए महानिगम की योजना लाई गई है, जिससे करोड़ों मजदूरों को लाभ मिलेगा.

– नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में विदर्भ के जिलों के कृषि विभागों को शामिल किया जाएगा. छत्रपति संभाजीनगर में मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम से जुड़ा भव्य स्मारक तैयार किया जाएगा.

– बाढ़ नियंत्रण के लिए नदियों से 1648 किलोमीटर तक गाद निकालने का काम किया जाएगा ताकि नदियों से पानी बाहर न फैले.

– जालना से जलगांव नए रेलवे ब्रॉडगेज लाइन के लिए 3552 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है.

– राज्य में 9 सरकारी कॉलेज खोलने के लिए 4365 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है.

– बुलढाणा में सरकारी कृषि महाविद्यालय खोलने का फैसला किया गया है.

– 12 लाख बच्चों को फ्री में स्कूल ड्रेस दिए जाएंगे.

– सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स कॉलेज को स्वायत्त विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है.

– गंगा सिंचाई योजना को मंजूरी दी गई है. ग्राम पंचायत चुनावों में कास्ट सर्टिफिकेट पेश करने के लिए एक साल की मोहलत बढ़ा दी गई है.

– पाकिस्तान में पकड़े गए मछुआरों के परिवार के भरण-पोषण के लिए मदद देने का ऐलान किया गया है.