Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर में 62 वर्षीय पिता ने अपने बेटे के पैर की मालिश करने से मना कर दिया. इस बात से नाराज बेटे ने घर में पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार 18 अगस्त को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागपुर जिले के नवाबपुरा इलाके में शनिवार 17 अगस्त की शाम को हुई थी. अधिकारी ने आगे बताया कि 33 वर्षीय आरोपी बेटे कुशल उर्फ ​​इंगा शेंडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: मृतक डॉक्टर के पिता का खुलासा- श्मशान घाट पर पहले जला दिया गया बेटी का शव, मां ने भी खोले कई राज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेटा कुशल आपराधिक पृष्ठभूमि से है. उसके पिता दत्तात्रेय शेंडे ने जब उसके पैरों की मालिश करने से मना कर दिया था. इसके बाद कुशल ने पिता की छाती, पेट, पसलियों और सिर पर लात और घूंसे मारे. पिता शेंडे के बड़े बेटे प्रणव ने अपने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन छोटे बेटे कुशल ने उसे धमकी दी.

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में भी पड़ेंगी बौछारें, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि प्रणव मदद मांगने के लिए अपने पड़ोसी के घर भागा. लेकिन जब वह वापस लौटा तो पिता को गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़े हुए पाया. इसके बाद शेंडे को आनन-फानन में मेयो अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे कुशल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अदालत ने उसे सोमवार 19 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.