Maghi Purnima 2024: माघी पूर्णिमा के दिन शनिवार को भागलपुर में गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम जमा हुआ. मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. भागलपुर के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अहले सुबह से ही दिखी. वहीं श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी थी. भागलपुर के कई गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की चहल-पहल तेज दिखी. वहीं गंगा स्नान करने के बाद लोग गंगाजल भी अपने साथ लेकर घर गए. देखिए वीडियो..