MP: बाल सुधार गृह से फरार हुए 8 कैदी, हत्या और दुष्कर्म जैसे अपराधों के लिए काट रहे थे सजा

घटना पर बात करते हुए सुधार गृह के प्रमुख ने बताया कि, सभी फरार बच्चे इसकी तैयारी काफी पहले से ही कर रहे थे. इसके लिए उन सभी ने सुधार गृह में मौजूद संसाधनों को ही हथियार के रूप में इकठ्ठा करना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 1:20 PM
an image

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में बाल सुधार गृह से बलात्कार और हत्या सहित विभिन्न अपराधों के आरोपी 8 कैदी फरार हो गए हैं. पुलिस ने आज इस बात की जानकारी दी. शहर के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि यह घटना कल शाम को नैनागढ़ रोड पर स्थित एक बाल सुधार गृह में हुई. अतुल सिंह ने बताया कि बलात्कार और हत्या के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे 12 विचाराधीन कैदियों में से आठ कल शाम करीब 7 बजे बाथरूम की दीवार तोड़कर भाग गए. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह में तैनात विशेष सशस्त्र बल के गार्ड ने रात करीब 8 बजे कोतवाली पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कैदियों की तलाश शुरू की.

इस तरह हुए फरार

घटना पर बात करते हुए सुधार गृह के प्रमुख ने बताया कि, सभी फरार बच्चे इसकी तैयारी काफी पहले से ही कर रहे थे. इसके लिए उन सभी ने सुधार गृह में मौजूद संसाधनों को ही हथियार के रूप में इकठ्ठा करना शुरू कर दिया. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि फरार बच्चों ने पलंग और कई जगहों से सरिया निकल कर इस वारदात को अंजाम दिया. प्रमुख ने बताया कि बच्चे कहीं भाग न सके इसलिए जगह-जगह पर ताले लगे होते हैं और सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात रहते हैं. लेकिन, इसके बावजूद भी इन किशोरों ने उनके रूम के बाथरूम को काटा और उसी के जरिये वहां से फरार हो गए.

खोजबीन में जुटी टीम

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम फरार कैदियों की तलाश करने में जुट गयी. हर तरह से उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों की अगर माने तो फरार सभी किशोर मुरैना, भिंड और श्योपुर जिलों के रहने वाले हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version