मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. हादसे के बाद घायल लोगों के इलाज के लए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं.