BPSC री-एग्जाम को लेकर सख्त होंगे नियम, सेंटर से किसी को नहीं होगी बाहर जाने की अनुमति
Lok Sabha Elections 2024: गिरिडीह-लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार झारखंड दौरे पर हैं. गिरिडीह के अड़वारा मैदान में उनकी चुनावी सभा है. उनकी एक झलक पाने की बेताबी हर वर्ग में देखी जा रही है. ये ललक कड़ी धूप पर भारी दिख रही है. चिलचिलाती धूप में छाता, पत्ते व पानी के बोतल लेकर महिलाएं व लड़कियां पैदल चलकर उनको सुनने पहुंचीं.
पीएम मोदी की एक झलक पाने को उत्सुक थे लोग
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र की पेशम पंचायत के अड़वारा मैदान में मंगलवार को महाविजय संकल्प सभा आयोजित की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर वर्ग के लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे.
Also Read: पीएम मोदी वाराणसी में नामांकन के बाद आएंगे झारखंड, गिरिडीह के बिरनी में 1:30 बजे करेंगे जनसभा
जिंदाबाद और जय श्री राम के जयघोष की गूंज
पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था. पूरा कार्यक्रम स्थल नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज रहा था. नजारा बिल्कुल अलग था. नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे.
पीएम मोदी की एक झलक देखने की ललक
चिलचिलाती धूप में भी लोग दूर-दूर से पीएम मोदी को सुनने पहुंचे. गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रांची समेत कई जिलों से लोगों का हुजूम उमड़ा था. पेशम के समीप के चोंगाखार, सुइयादीह, बरमसिया, जोरासांख, द्वारपहरी समेत कई गांवों के लोग अपने बच्चों के साथ पैदल चलकर कड़ी धूप में पहुंचे थे. खासकर महिलाएं भी इन्हें सुनने पहुंचीं.
सभा में ये थे मौजूद
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कोडरमा विधायक नीरा यादव, गांडेय विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दिलीप वर्मा, कोडरमा लोकसभा प्रभारी विकास प्रीतम, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिला परिषद की अध्यक्ष मुनिया देवी समेत कई लोग मौजूद थे.