Lok sabha Election 2024 : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की जिसने सबको चौंका दिया है. खासकर बात यूपी की करें तो यहां मां मेनका गांधी पर तो पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है लेकिन बेटे वरुण गांधी का टिकट पार्टी ने काट दिया है. बीजेपी से टिकट कटने के बाद अब गांधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले वरुण का अगला कदम क्या होगा ? यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है.

वरुण गांधी की जगह कौन?

बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश के 13 उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी की गई. मेनका गांधी को सुल्तानपुर से दोबारा मौका दिया गया है जबकि पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का टिकट पार्टी ने इस बार काट दिया है. वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद चुनावी मैदान में नजर आएंगे.

बीजेपी के द्वारा जारी पांचवीं सूची में उत्तर प्रदेश के कुल 13 उम्मीदवार नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने नौ मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है. पार्टी ने जिन नौ सांसदों का टिकट काटा है उनके नाम जानें

  • गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री (सेवानिवृत्त जनरल) वीके सिंह
  • पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी
  • बरेली से संतोष गंगवार
  • कानपुर के सत्‍यदेव पचौरी
  • बदायूं से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री डॉक्टर संघमित्रा मौर्य
  • बाराबंकी के उपेंद्र सिंह रावत
  • हाथरस (आरक्षित) के सांसद राजवीर सिंह दिलेर
  • बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़
  • मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल

अरुण गोविल को मिला टिकट

मेरठ में राजेंद्र अग्रवाल की जगह रामायण धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका में नजर आ चुके अरुण गोविल को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

तो इसलिए कटा वरुण गांधी को टिकट?

लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर बीजेपी ने वरुण गांध का टिकट क्यों काटा? तो आपको बता दें कि वरुण गांधी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के आने के बाद से ही बीजेपी से अलग सुर में नरज आ रहे थे. वे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुखर दिखे थे हालांकि, बाद में इन कानूनों को वापस लेने का फैसला केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया. रोजगार और स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर वरुण गांधी बीजेपी की लाइन से अलग बोलते नजर आए थे.

Read Also: झारखंड के चतरा और धनबाद लोकसभा सीट से क्यों कटा इन दिग्गजों का पत्ता, ये है इसकी बड़ी वजह

किन्हें बीजेपी ने दिया टिकट

  • सहारनपुर से राघव लखनपाल
  • मुरादाबाद से सर्वेश सिंह
  • मेरठ से अरुण गोविल
  • गाजियाबाद से विधायक व पूर्व मंत्री अतुल गर्ग
  • अलीगढ़ से मौजूदा सांसद सतीश गौतम
  • हाथरस (आरक्षित) से अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के विधायक अनूप वाल्मीकि
  • बदायूं से दुर्गविजय सिंह शाक्य
  • बरेली से पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार
  • पीलीभीत से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद
  • सुलतानपुर से मेनका गांधी
  • कानपुर से वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी
  • बाराबंकी (आरक्षित) राजरानी रावत
  • बहराइच (आरक्षित) से डॉक्टर अरविंद गौड़