Lok Sabha Election 2024 : एक्ट्रेस से नेता बनीं हेमा मालिनी अभी दो वजह से चर्चा में बनीं हुईं हैं. पहला ये कि उन्होंने मथुरा सीट से नामांकन भर दिया है जबकि दूसरा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान की वजह से…इस बयान का जवाब मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने दे दिया है. कांग्रेस नेता के बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनका काम है, वे विपक्ष में हैं. वो हमारे बारे में अच्छा कैसे बोल सकते हैं. हम उन्हें चुनाव में जवाब देंगे. मथुरा की जनता हमारे साथ है. मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है.

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर उनकी सफाई भी सामने आई है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बीजेपी के आईटी सेल ने झूठ फैलाने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी से संबंधित टिप्पणी वाले उनके वीडियो से छेड़छाड़ की है. इससे पहले बीजेपी की ओर से सुरजेवाला पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है.


Read Also : ‘बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस प्रवृत्ति के’, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान से मचा हंगामा

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल

उल्लेखनीय है कि मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है. अंतिम दिन ही हेमा मालिनी ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी जबकि 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

Lok sabha election 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से नामांकन भरा, सुरजेवाला के बयान का दिया जवाब 2

क्या कहा कंगना रनौत ने

कांग्रेस नेता के बयान पर एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस जो है वो नफरत की दुकान खोल बैठी है. आगे उन्होंने लिखा कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस की सोच गिरी हुई है. कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन- ब-दिन पतन करते नजर आ रहे हैं.