बारातियों से भरी पिकअप वैन झारखंड के घाटशिला में पलटी, 23 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में सड़क हादसा हो गया. इसमें 23 बाराती घायल हो गए, जबकि छह की हालत नाजुक है.

By Kunal Kishore | May 10, 2024 6:40 PM
an image

घाटशिला : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के कशीदा के पास हाईवे पर शुक्रवार की सुबह बारातियों से भरी एक डाला पिकअप वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में 23 लोग घायल हो गए हैं और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया.

कैसे हुआ हादसा ?

बताया जा रहा है कि चाकुलिया के भालुकनाला गांव से एमजीएम थाना क्षेत्र के नारेगा बारात आई थी. शादी के बाद पिक अप गाड़ी संख्या जेएच 055 2069 से चाकुलिया वापस लौट रहे थे . इसी क्रम में गाड़ी पलट जाने से घाटशिला के पास दुर्घटना हो गई.

Also Read : घाटशिला : सड़क के गड्ढे से अनियंत्रित हुई स्कूटी, यूसिल कर्मी का टूटा पांव

घायलों को इलाज के लिए एमजीएम रेफर

इस दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में गणेश भूमिज, हिकिम मुंडा, रंजीत सबर, बंदी मुंडा, मंगल मुंडा और मंगल कर्मकार शामिल हैं. सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक की इलाज जारी है. गंभीर रूप से 6 घायलों को एमजीएम रेफर कर दिया गया है. इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. शादी के खुशनुमा माहौल में ऐसा हादसा हो जाने से परिजनों दुखी हैं. हालांकि राहत की बात यह रही की इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है.

Also Read : घाटशिला : दो बाइकों की टक्कर में महिला तीन घायल, दो रेफर

Exit mobile version