चाईबासा. स्पोट् र्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से झारखंड स्टेट कैडेट, जूनियर व सीनियर कराटे चैंपियनशिप रांची के खेलगांव में संपन्न हुआ. चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम के कराटेकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आठ पदकों पर कब्जा जमाया. इसमें 3 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक शामिल हैं. चैंपियनशिप में जितने वाले गोल्ड मेडलिस्ट कराटेकारों को 8 से 12 मई तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. पश्चिमी सिंहभूम कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आठ कराटेकारों ने भाग लिया था.

प्रतियोगिता के परिणाम

जूनियर बालिका काता वर्ग में सृष्टि पाटपिंगुवा ने स्वर्ण पदक, इसी वर्ग के कुमीते वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. अंडर-21 बालिका कुमीते वर्ग में सरेशवी जारिका ने रजत पदक प्राप्त किया. अंडर-21 बालक (67 किलो) कुमीते वर्ग में राजा घोष ने स्वर्ण पदक व सीनियर(67 केजी ) पुरुष कुमीते वर्ग में राजा घोष ने रजत पदक प्राप्त किया. सीनियर (45 केजी) पुरुष वर्ग में ऋतिक देवगम ने कांस्य पदक व महिला वर्ग कुमीते में स्नेहा सलोमी बालमुचु ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.