चाईबासा.

गुदड़ी, गोइलकेरा व झींकपानी प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शनिवार को बीएलओ के द्वारा बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता का आयोजन हुआ. जिसमें गुदड़ी प्रखंड की बूथ संख्या 82, गोइलकेरा प्रखंड की बूथ संख्या 219, 70, 34, 35, 228 व झींकपानी प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 168,170,173,172,158,189 शामिल हैं. इस दौरान मतदाताओं को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र 13 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.