चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर रेलवे के पश्चिमी फाटक तथा एनएच-75 (ई) पर बनने वाले अंडरपास के लिए 10 मई को मेगा ब्लॉक लेने की संभावना है. अंडरपास के लिए रिंग एवं बॉक्स बनकर तैयार हैं. संवेदक ने रेलवे को इसकी सूचना दे दी है. अब रेलवे द्वारा ब्लॉक लेकर रिंग व बॉक्स को पटरी के नीचे लगाना है. दूसरी ओर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंगलवार को अंडरपास स्थल की मापी की. इंजीनियरों के मुताबिक यह मापी अंडरपास की संपर्क सड़क बनाये जाने के लिए की गयी है. यदि 10 मई को मेगा ब्लॉक लिया जाता है तो जून तक अंडरपास बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बाद बहुत बड़ी आबादी को आवागमन की सुविधा मिल जायेगी.