चाईबासा.

मुफस्सिल थाना अंतर्गत उनचुड़ी गांव की दो लड़कियों और सिंहपोखरिया का एक लड़का सड़क हादसे में घायल हो गये. तीनों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में उनचुड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय अंशु बानरा, 11 वर्षीय साइबा हेंब्रम व सिंहपोखरिया निवासी जस्टीन कालुंडिया (17) शामिल हैं. तीनों के हाथ व शरीर में चोट आयी है. घटना रविवार दोपहर की है. घायलों ने बताया कि वे तीनों एक स्कूटी पर सवार थे. रास्ते में स्कूटी का चक्का स्किट करने से तीनों गिर पड़े.