बंदगांव.

प्रखंड के परसाबहाल गांव में मंगलवार को मुंडा चयन को लेकर बैठक की गयी. इसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों की सर्वसहमति से साधुचरण उर्फ कांडे बोदरा को मुंडा के रूप में चयन किया गया. चयनित मुंडा साधुचरण ने भी अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेवारीपूर्वक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुंडा का पद गांव के लिए महत्वपूर्ण होता है. मानकी-मुंडा व्यवस्था के तहत अपने पद को जिम्मेवारीपूर्वक निभाऊंगा. मैं हमेशा ग्रामीणों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा.