झारखंड के सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट, सात साल की बच्ची की मौत, एक महिला घायल
चाईबासा. सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार की सुबह सदर प्रखंड के गीतिलपी स्थित सरजोमगुटू टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपने विचार रखी. आगामी 13 मई को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झामुमो व उनके सहयोगियों को जनता ने राज्य में पूर्ण बहुमत देकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी, लेकिन वे खरा नहीं उतरे. सत्तारूढ़ झामुमो केवल गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार में व्यस्त है. झामुमो ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो दिखे, उल्टे हार के डर से केंद्रीय योजनाओं को लटकाने पर उतारू है. जनता जनार्दन समझदार है. इस चुनाव में झामुमो को इसका जवाब देगी.