मनोहरपुर.

मनोहरपुर में गर्मी का प्रकोप चरम पर है. यहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. शनिवार को मनोहरपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भीषण गर्मी के बीच गर्म हवा के थपेड़े भी लोगों को झुलसाने लगे हैं, साथ ही यहां सुबह 10 बजे के बाद लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है. इधर, विगत शुक्रवार को लू लगने से मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा व गंगदा पंचायत के पंचायत सचिव मनोज कुमार महतो की हालत बिगड़ गयी. उनका इलाज मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.