चाईबासा. चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सुबह छह बजे से ही गर्मी की तपिश सताने लग रही है. सुबह नौ बजते-बजते तीखी धूप से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. शनिवार को चाईबासा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इसके साथ ही लोगों के हलक सूखने लगे. वहीं दिनभर लस्सी, गन्ना जूस व शीतल पेय की दुकानों में भीड़ लगी रही. हालांकि, सूर्य की तपिश 11 मार्च से ही लोगों को सताने लगी थी. एक सप्ताह बाद ही गर्मी ने रिकाॅर्ड तोड़ दिया. इधर, प्रचंड गर्मी के मद्देनजर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जिले में संचालित सभी कोटि के स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. उपायुक्त ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7 से 11.30 बजे तक और कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 से 12 बजे तक संचालित होगी. उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जायेगी. मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा. यह आदेश 22 अप्रैल 2024 से अगले आदेश तक लागू रहेगा. इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपायी के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जायेगा. —————— ऐसे बढ़ रहा तापमान 11 अप्रैल न्यूनतम- 23.6 अधिकतम -29.8 12 अप्रैल न्यूनतम- 19.2 अधिकतम -34.8 13 अप्रैल न्यूनतम- 13.2 अधिकतम – 37.4 14 अप्रैल न्यूनतम- 21.6 अधिकतम – 39.4 15 अप्रैल न्यूनतम- 25.6 अधिकतम – 40.6 16 अप्रैल न्यूूनतम- 26.6 अधिकतम – 41.6 17 अप्रैल न्यूनतम- 26.0 अधिकतम – 41.6 18 अप्रैल न्यूनतम- 26.4 अधिकतम – 41.8. 19 अप्रैल न्यूनतम- 26.6 अधिकतम – 42.8 20 अप्रैल न्यूनतम- 26.9 अधिकतम – 44