चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग के एस मोड़ के पास बाइक सवार को अचानक एक बैल ने मार दिया. इससे बाइक सवार का पैर टूट गया. जानकारी के अनुसार कराइकेला थाना क्षेत्र के किशनोपुर गांव निवासी दुर्गाचरण कोड़ा सोमवार को चाईबासा कोर्ट जा रहा था. जैसे ही वह एस मोड़ के पास पहुंचा, बैल ने मार दिया. इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया. उसका पैर बाइक के नीचे दब गया. इससे उसका दाहिना पैर टूट गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा गया. डॉ नंदू होनहागा ने जांच के बाद उसे चाईबासा रेफर कर दिया.