सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

पेड़ से टकरायी बाइक

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:07 PM
an image

कुरडेग.

कुरडेग थाना के खालीजोर हाता के पास सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार केंदूटोली गोहमाला निवासी खुलन नायक (पिता- राजमत डोमरा) कुरडेग आया था. बुधवार की रात आठ बजे के करीब अपने घर बाइक से लौट रहा था. इस क्रम में खालीजोर हाता के पास अनियंत्रित होकर बिजली की पोल से टकरा कर घायल हो गया. गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी कुरडेग लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर गुरुवार सुबह में पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version