युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

पेड़ से लटका मिला शव

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:00 PM
an image

जलडेगा.

बांसजोर प्रखंड के कुरकुरा पहानटोली निवासी चैतराम कांशी का 24 वर्षीय पुत्र सुनील कांशी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मंगलवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गये. इसके बाद वह घर से निकल गया. रात करीब 11 बजे परिजनों की नींद खुली, तो लड़का बेड पर नहीं था. परिजनों ने खोजबीन शुरू की, किंतु पता नहीं चल पाया. बुधवार की दोपहर मवेशी चरा रहे लोगों द्वारा चट्टानपानी सरना के पास सुनील कांशी को बरगद के पेड़ पर फांसी पर लटका देखा गया. सूचना मिलने पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version