सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति व बच्ची घायल

बाइक से घर लौट रहे थे तीनों, पुलिस वाहन की चपेट में आये

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:20 PM
an image

जलडेगा (सिमडेगा). ओड़गा मुख्य पथ स्थित बनजोगा सड़कटोली के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, उसका पति व एक वर्षीय बच्ची घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग 12 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस का मालवाहक वाहन पुलिस चुनाव ड्यूटी के बाद पुलिस के जवानों को लेकर ओड़गा की ओर से वापस जा रहा था. इधर जलडेगा की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर परबा पंचायत के कौवादरहा गांव निवासी कपिलास सिंह अपनी पत्नी बिरसमनी देवी व एक वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी के साथ घर लौट रहे थे. इस क्रम में जलडेगा-ओड़गा मुख्य पथ के बनजोगा सड़कटोली के पुलिस वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बिरसमनी देवी वाहन के चक्के के नीचे फंस गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं पति कपिलास सिंह व एक वर्ष की बेटी बुरी तरह से घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हो गये व जलडेगा थाना को सूचित किया. इसके बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलडेगा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद जेसीबी बुला कर ट्रक के चक्के में फंसे मृत महिला के शव को निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version