ट्रैक्टर के नीचे दब कर छात्र की मौत

जलडेगा थाना के मामा-भगीना रोड पर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:08 PM
an image

जलडेगा.

जलडेगा थाना के मामा-भगीना रोड पर ट्रैक्टर पलटने से 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान ठेठईटांगर थाना के मेरोमडेगा खास बस्ती निवासी सुभानंद प्रधान (पिता- बिरसा प्रधान) के रूप में हुई है. सुभानंद अपने माता-पिता का इकलौता संतान था, जो संत मेरिज स्कूल सामटोली में कक्षा नौवीं का छात्र था. जानकारी के अनुसार मेरोमडेगा निवासी दुतिया नायक का बेटा अशोक नायक अपने ट्रैक्टर से मकान निर्माण में उपयोग होने वाले सेंट्रिंग का पटरा लाने के लिए ट्रैक्टर लेकर लमडेगा लतापानी जा रहा था. इस दौरान उसने गांव के सुभानंद प्रधान को भी ट्रैक्टर में साथ ले लिया. लमडेगा लतापानी से सेंट्रिंग का पटरा लोड करने के बाद वापसी के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. शुभानंद प्रधान ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते जलडेगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. इधर, बच्चे की मौत होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

लाठी से पीट कर एक व्यक्ति की हत्या

सिमडेगा.

पाकरटांड़ थाना के टकबा गांव में लाठी से पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार टकबा गांव निवासी पीटर कुल्लू घर के निकट खेत में मवेशी चरा रहा था. इस क्रम में गांव के ही प्रदीप टोप्पो वहां पहुंचा और पीटर कुल्लू से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. इस बीच आवेश में आकर प्रदीप टोप्पो ने लाठी से पीटर कुल्लू पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है.

अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

बानो.

बानो पुलिस ने हरिजन बस्ती व नौमिल में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 150 किलोग्राम जावा महुआ जब्त करते हुए नष्ट किया गया. हरिजन बस्ती से एक व्यक्ति को करीब 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विकास कुमार, एएसआइ ललन सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version