जमीन बंधक रख पिता का शव लाने गोवा गया बेटा

जमीन बंधक रख पिता का शव लाने गोवा गया बेटा

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:04 PM
an image

जलडेगा

. बांसजोर प्रखंड के कछुपानी तरगा निवासी अनूप रंजन किड़ो (पिता- पास्कल किडो, उम्र- 50 वर्ष) नामक एक मजदूर की मौत गोवा में शनिवार को हो गयी. एक वर्ष पूर्व वह गोवा काम करने के लिए गया था. 17 दिसंबर को वह घर वापस आने वाला था. लेकिन इस दौरान शनिवार को उसे बुखार आया. इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद परिजनों ने शव को गोवा से लाने की गुहार प्रशासन व जनप्रतिनिधि से लगायी है. दो दिनों में कुछ कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मृतक के पुत्र विकास किड़ो जमीन बंधक कर गोवा गया तथा वहां से एंबुलेंस से शव को घर ला रहा है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सिमडेगा.

रेंगारिह थाना के टोंगरीटोली के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गिंडरा निवासी रजत बरला रेंगारिह से अपने घर स्कूटी से जा रहा था. इस क्रम में रेंगारिह पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर रेंगारिह पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल

ठेठईटांगर.

ठेठईटांगर थाना के टुकूपानी निकट मुख्य पर टेंपो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक टेंपो सवारी लेकर सिमडेगा की ओर जा रहा था. इस क्रम में सवारी लेने के लिए टुकूपानी के पास रुकी. इस दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित टकरा गयी. परिणाम स्वरूप टेंपो पलट गया. घटना में टेंपो में सवार कुरकुरा निवासी निराला देवी, पंडरीपानी निवासी सुकुरमनी, जामपानी निवासी प्रभा बारला, नावाटोली निवासी विकास मांझी, टुकूपानी निवासी दुबराज मांझी घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से खैरैनटोली स्थित आस्था हॉस्पिटल पहुंचाया गया. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल से टेंपो व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

खाद्य प्रतिष्ठानों व होटलों का किया निरीक्षण

सिमडेगा.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों एवं होटलों का निरीक्षण किया गया. अभिहित अधिकारी सह सीएस डॉ रामदेव पासवान एवं खादय सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज के नेतृत्व में दुकान एवं होटलों की जांच की गयी. विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुपालन के संबंध में भी जांच की गयी. जांच में पाया गया कि कई दुकानें बिना फूड लाइसेंस के चल रही हैं. सीएस ने सभी संबंधित दुकानदारों को सात दिनों के अंदर फूड लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया. लाइसेंस नहीं बनवाने पर कार्रवाई करने की बात कही. इस क्रम में स्कूल परिसर के 100 मीटर के अंदर तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों से फाइन वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version