दो बाइक की टक्कर में छह लोग घायल

कुरडेग की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:54 PM
an image

कुरडेग. थाना क्षेत्र के केंदूटोली के नजदीक सड़क दुर्घटना में दो बच्चे व एक महिला समेत छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार केंदूटोली के पास दो बाइक में टक्कर हो गयी. एक बाइक पर दो युवक विमल लकड़ा व अगुस्टीन किंडो मटासी गांव से कुरडेग से घर लौट रहे थे. वहीं दूसरी बाइक पर संजय बरवा कसडेगा निवासी अपनी पत्नी व दो बच्केचे साथ कुटमाकच्छार रथ मेला से लौट रहे थे. इस बीच केंदूटोली के पास मुख्य सड़क पर दोनो बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में संजय बरवा को गंभीर चोट लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए संजय बरवा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य का इलाज प्रखंड के अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version