कैदी व चालक व तीन पुलिस कर्मी घायल

ट्रक व पुलिस वाहन में हुई टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:28 PM
an image

सिमडेगा

. ठेठईटांगर थाना के अलसंगा मोड़ के पास एक ट्रक व पुलिस वाहन में टक्कर हो गयी, जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक, कैदी व तीन पुलिस जवान घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार रांची के तुपूदाना थाना के एसआइ उमाशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम तिग्गा, कांस्टेबल रंजीत सुरीन व चालक प्रताप घोष छत्तीसगढ़ के बिलासपुर छापामारी करने गये थे. बिलासपुर से तुपूदाना थाना में दर्ज ब्लैकमेलिंग के एक केस में शामिल होने के आरोपी लोकेश साहू को गिरफ्तार कर ठेठईटांगर के रास्ते तुपूदाना लाया जा रहा था. आरोपी को शनिवार की रात में ठेठईटांगर थाना में रखा गया था. रविवार की सुबह आरोपी को लेकर सभी पुलिसकर्मी तुपुदाना के लिए रवाना हुए. इस क्रम में अलसंगा के पास पुलिस की गाड़ी व एक ट्रक में टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version