कुआं का दूषित पानी पीने को विवश हैं लोग

पांच माह से सोलर जलमीनार खराब, गांव में पेयजल संकट

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:18 PM
an image

जलडेगा. प्रखंड के लोंबोई ओहदारटोली में लगी सोलर जलमीनार पिछले पांच महीने से खराब पड़ी है. सोलर जलमीनार खराब होने से गांव के 40 परिवार के लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. गांव के सुरमनी देवी ने कहा कि सोलर जलमीनार पांच महीने से खराब पड़ी है, पर कोई देखने वाला नहीं है. बसंती देवी ने कहा कि विभाग व संवेदक को जलमीनार खराब होने की सूचना दी गयी है, परंतु महीनों बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. फुलमइत देवी, हीरामति देवी, सुकरमनी देवी, सुखमति देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि विभाग व संवेदक जल्द से जल्द गांव में लगी सोलर जलमीनार को ठीक करायें, ताकि ग्रामीणों को स्वस्थ पेयजल मिल सके. वर्तमान में सुबह-शाम ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण कुआं का दूषित पानी पीने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version