चुनाव जीतने के जनता को भूल जाती हैं राष्ट्रीय पार्टियां: एनोस

झापा ने जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:05 PM
an image

सिमडेगा. लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री सह झापा के केंद्रीय अध्यक्ष गुरुवार को बाइक से गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के क्रम में एनोस एक्का ने लोगों को झापा के समर्थन में वोट देने की अपील की. मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां लोगों को बरगला कर वोट लेती है. चुनाव जीतने के साथ ही राष्ट्रीय पार्टियों के एमपी-एमएलए जनता को भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए झापा प्रत्याशी को जितायें. इस दौरान एनोस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. साथ ही चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version