Jharkhand News: चिकित्‍सकों की कमी से जूझ रहे जिले के मरीजों को विधायक भूषण बाड़ा ने तोहफा दिया है. विधायक की पहल पर राउरकेला का जयप्रकाश अस्‍पताल प्रबंधक मरीजों के आने और जाने के लिये फ्री में वाहन की व्‍यवस्‍था की है. अस्‍पताल प्रबंधन की ओर से जो सुविधा दी जा रही है, उसके मुताबिक सिमडेगा बस स्टैंड से वाहन सुबह आठ बजे खुलेगी. वहीं जयप्रकाश अस्‍पताल से शाम चार बजे वापस सिमडेगा के लिये निकलेगी. सुविधा का लाभ लेने के लिये मरीजों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा.

बेहतर चिकित्‍सा सुविधा दिलाने का हो रहा प्रयास

विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि जिलेवासियों को बेहतर चिकित्‍सा सुविधा का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में प्रर्याप्‍त मात्रा में चिकित्‍सकों की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग की गयी है. साथ ही चिकित्‍सकों की प्रतिनियुक्ति होने तक जिलेवासियों को जेपी अस्‍पताल राउरकेला में कम खर्च पर बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि जयप्रकाश अस्‍पताल को आयुष्‍मान कार्ड से टाईअप करने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर वह जल्‍द सीएम हेमंत सोरेन और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता से मुलाकात करेंगे. ताकि राउरकेला के जयप्रकाश अस्‍पताल में जिलेवासियों का नि:शुल्‍क में इलाज मुहैया कराया जा सके.

Also Read: स्थानीय व नियोजन नीति पर लोबिन हेंब्रम ने भरी हुंकार, कहा- झारखंड को बाहरियों का नहीं बनने देंगे चारागाह

क्या कहता है अस्पताल प्रबंधन

जयप्रकाश अस्‍पताल के चेयरमेन संजय बंसल, एचओडी संजीव पटनायक ने बताया कि नि:शुल्‍क बस सेवा का शुभारंभ 18 सितंबर से किया जायेगा. बस सेवा का उदघाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा हरी झंडी करेंगे. उन्‍होंने बताया कि अस्‍पताल आने वाले मरीज प्रिविलेज कार्ड बनवाकर इलाज में काफी छूट ले सकते हैं.

रिपोर्ट : मो. इलियास, सिमडेगा