सदर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, बच्ची इलाजरत

बच्ची इलाजरत

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:02 PM
an image

जलडेगा. सड़क दुर्घटना में घायल कपिलास सिंह की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में बुधवार को गयी, वहीं उनकी बेटी वैष्णवी देवी का इलाज चल रहा है. बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी है. वहीं उनकी पत्नी की मौत मंगलवार को घटनास्थल पर ही हो गयी थी. बुधवार को दोनों पति-पत्नी का शव गांव पहुंचा, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि मृतक के एक वर्षीय घायल पुत्री वैष्णवी कुमारी के अलावा दो अन्य संतान हैं, जिसमें एक पांच से छह वर्ष तथा एक आठ वर्ष के हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सहानुभूतिपूर्वक ठोस कदम उठाने की मांग की है. वहीं एक वर्षीय घायल पुत्री वैष्णवी कुमारी का प्रशासन द्वारा अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना था कि कपिलास सिंह काफी गरीब परिवार से था तथा गोलगप्पे बेच कर परिवार चलाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version