सिमडेगा में धारदार हथियार से गला रेत कर एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना इलाके के लचड़ागढ़ में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/crime-jamui-1024x576.jpg)
सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना इलाके के लचड़ागढ़ में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
बताया जा रहा है कि लचरागढ़ निवासी अनिल बरला नामक व्यक्ति को गुरुवार की रात्रि लगभग 9 बजे के करीब कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे. लेकिन रात में अनिल बरला घर वापस नहीं लौटा. खोजबीन के बाद शुक्रवार को अहले सुबह घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित तालाब के निकट से उसका शव बरामद किया गया. अपराध कर्मियों ने गला रेत कर अनिल बरला की हत्या कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को कंधा देकर फफक पड़े CM हेमंत सोरेन