मजदूरी करने को दौरान युवती की तबीयत बिगड़ी

अस्पताल में हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:05 PM
an image

अस्पताल में हुई मौत

कोलेबिरा. लू की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. प्रखंड के हरिजन टोली निवासी रमेश लोहारा की 23 वर्षीय पुत्री अनिला कुमारी गांव के बगल में बना रहे एकलव्य विद्यालय में मजदूरी कर रही थी. काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिमडेगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में सोमवार की रात मौत हो गयी. मृतका के पिता रमेश लोहरा ने बताया कि उसकी बेटी एकलव्य विद्यालय में मजदूरी करती थी. काम के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद वह घर आ गयी. घर में इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसे इलाज के लिए सिमडेगा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में सोमवार रात उसकी मौत हो गयी. बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने बताया कि घटना के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा मामले की जानकारी ली जा रही है. अगर उसकी मौत लू से हुई है, तो उचित सरकारी लाभ दिया जायेगा. मुखिया कल्पना देवी ने बतया कि गांव वालों के अनुसार अनिला कुमारी की मौत काम के दौरान लू लगने से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version