पेड़ से झूलता मिला युवती का शव

जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:06 PM
an image

सिमडेगा. पाकरटांड़ थाना के ओखरडुबा गांव के जंगल में पेड़ से झूलता हुआ पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया. शव की पहचान ओखरडुबा गांव निवासी इशदौर तिर्की की पुत्री घुटन तिर्की के रूप में हुई. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था, जिसकी जानकारी परिवार वालों को हुई. परिजनों ने उसे फटकार लगाते हुए युवक को भी बातचीत करने से मना किया गया. युवक से बातचीत मना करने के बाद युवती घर में खाना पीना छोड़ दी थी. इस क्रम में 25 अप्रैल को घर से कहीं चली गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद पेड़ से झूलता हुआ युवती का शव बरामद हुआ. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version