हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया

झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:10 PM
an image

जलडेगा. टिनगिना पंचायत के ढोड़ीबहार गांव में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने संदीप लोहरा का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि लगभग दो बजे हाथी गांव पहुंचा और संदीप लोहरा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना पर शनिवार को पंचायत के मुखिया कल्याण गुड़िया एवं वन विभाग की टीम ढोड़ीबहार गांव पहुंची. नुकसान का आकलन किया. संदीप लोहरा ने वन विभाग से मदद की गुहार लगायी. बताया कि घर के क्षतिग्रस्त होने से 15 से 20 हजार रुपये की क्षति हुई है. इसी क्रम में हाथी ने टाटी नवाटोली में चंपा समद तथा टाटी कंडुलना टोली में सामुएल कंडुलना का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज चट कर गया.

Exit mobile version