Jharkhand News: सिमडेगा में मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला, मुखिया समेत अन्य पर लगा आरोप
सिमडेगा के कोचेडेगा गांव में राशन की कालाबाजारी की शिकायत की जांच करने गये दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में दंडाधिकारी घायल हो गये. इस मामले में मुखिया शिशिर टोप्पो समेत अन्य पर हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं, मुखिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Pankaj-Bhagat-Simdega-1024x640.jpg)
सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना के कोचेडेगा गांव में ग्रामीणों ने कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. दंडाधिकारी ने लाठी, डंडा, तलवार और चाकू से हमला करने का आरोप मुखिया शिशिर टोप्पो समेत अन्य पर लगाया. वहीं, मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दंडाधिकारी के खुद से गिरकर चोट लगने की बात कही. इधर, घायल दंडाधिकारी श्री भगत का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.
क्या है मामला
घटना के संबंध में बताया गया कि कोचेडेगा मुखिया शिशिर टोप्पो ने राशन की कालाबाजारी करने के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा था. इसी मामले को लेकर मुखिया ने प्रशासन को सूचना दिया. सूचना पर दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत, सीओ प्रताप मिंज , मुफस्सिल थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन के दौरान अधिकारी और मुखिया के बीच बहस हो गयी. इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत पर जानलेवा हमला कर दिया.
लाठी, डंडा, तलवार और चाकू से किया हमला
दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत के अनुसार, उन पर लाठी, डंडा, तलवार और चाकू से हमला किया गया. ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आयी है. किसी प्रकार घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी ग्रामीणों के चुंगल से पंकज कुमार भगत को बचाये. घटना की सूचना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीण भाग गये.
सदर अस्पताल में घायल पंकज कुमार का हुआ इलाज
घायल पंकज कुमार भगत को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन घटना में शामिल लोगों से संबंधित जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर खिजरी मोड़ के पास एसडीपीओ ए डोड्राई के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. रोड को बैरिकेडिंग कर हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कोचेडेगा से मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सिमडेगा में अधिकारियों के घर आ सकते हैं. इसी सूचना के आधार पर खिजरी मोड़ के निकट भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करके बैरिकेडिंग कर दिया गया था.
जान से मारने की नियत से किया गया हमला : भगत
इस घटना में घायल दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत ने कहा कि जान से मारने की नियत से उनपर मुखिया समेत उनके लोगों ने हमला किया था. श्री भगत ने यह भी कहा कि मुखिया द्वारा उनका गला दबाने का भी प्रयास किया गया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया.
किसी के साथ मारपीट नहीं किया : मुखिया
वहीं, मुखिया शिशिर टोप्पो ने दंडाधिकारी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी के साथ मारपीट नहीं की गयी. कहा कि अधिकारी खुद गिरकर घायल हुए हैं. उन्होंने अधिकारियों पर ही गाली- गलौज करने का आरोप लगाया है.
Also Read: JAC 10th-12th Exam: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की इस परीक्षा की तारीख बदली, जानें नया टाइम टेबल
मुखिया समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
मारपीट की घटना के मामले में कोचेडेगा मुखिया शिशिर टोप्पो एवं उनके भाइयों सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही सरकारी अधिकारी पर जानलेवा हमला कर घायल किया गया है.