भाई ने टांगी से काट कर की बड़ी बहन की हत्या

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आरोपी भाई को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:59 PM
an image

जलडेगा.

जलडेगा थाना अंतर्गत लमडेगा पंचायत के हुटुटुवा गंझूटोली गांव में बासदेव मांझी ने अपनी बड़ी बहन 62 वर्षीय जानकी कुमारी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए आरोपी को घर में ही घेर कर रखा. घटना की सूचना मिलते पुलिस निरीक्षक भिखारी राम, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, एसआइ सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल भेजा जायेगा. इधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version