बिरमित्रापुर ओड़िशा ने नाइन बुलेट क्लब रांची को हराया

वीर शहीद अंतरराज्यीय थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:49 PM
an image

सिमडेगा.

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चले रहे 25वें वीर शहीद अंतरराज्यीय थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को जेएफसी बिरमित्रापुर ओड़िशा बनाम नाइन बुलेट क्लब रांची के बीच मैच खेला गया. मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि खड़िया महाडोकलो के इसिदोर केरकेट्टा, मतियस कुल्लू व अजीत नवरंगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच में बिरमित्रापुर ओड़िशा ने नाइन बुलेट क्लब रांची को पेनाल्टी शूट आउट में 6 -5 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. आज के मैच को सफल बनाने में राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाइक, महामंत्री रामजी यादव समेत आयोजन समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही. शनिवार को जेएफसी फुटबाल क्लब बिरमित्रापुर बनाम शिवशंकर फुटबॉल क्लब झारसुगड़ा ओड़िशा के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version