सड़क दुर्घटना में एएसआइ व जवान घायल

रिम्स रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:26 PM
an image

बानो.

थाना क्षेत्र के पबुड़ा मोड़ के समीप वैगनआर कार और पिकअप वैन की टक्कर में बानो थाना में कार्यरत एक एएसआइ शंकर बखला व जवान हरिपद महतो घायल हो गये. वैगनआर कार से एएसआइ शंकर बखला व जवान हरिपद महतो बानो आयुष हेल्थ सेंटर से दवा लेकर थाना की ओर जा रहे थे. इस क्रम में पबुड़ा मोड़ के समीप बानो से कोलेबिरा की ओर जा रही पिकअप वैन से टक्कर हो गयी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घायलों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों घायल को रिम्स रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version