सरायकेला, धीरज सिंह: सरायकेला के लिए बुधवार काला दिन साबित हुआ. दो अलग-अलग दुर्घटना में दो महिला और एक युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद गांवों में शोक की लहर है. पहली घटना पांड्रा गांव की है, जहां तालाब में डूब रही एक महिला को बचाने के दौरान दूसरी महिला भी डूब गयी. इससे दोनों महिलाओं की मौत हो गयी. दूसरी घटना खरकई नदी के जगन्नाथ घाट की है, जहां नहाने के दौरान मिर्गी आने से युवक की मौत हो गयी. दोनों हादसे से शोक की लहर है.

डूबती महिला को बचाने के दौरान दूसरी महिला की भी मौत


सरायकेला थाना क्षेत्र के पांड्रा गांव में तालाब में नहाने गयीं दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान पांड्रा गांव निवासी दुखी सरदार (30 वर्ष) और रंगाडीह गांव निवासी रेखा सरदार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है. बुधवार की सुबह दोनों महिलाएं प्रतिदिन की तरह तालाब में नहाने गयी थीं. नहाने के क्रम में दुखी सरदार का पैर तालाब की सीढ़ियों पर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी. दुखी सरदार को पानी में डूबता देख रेखा सरदार उसे बचाने के लिए पानी में उतर गयी. बचाने के क्रम में वह भी पानी में डूब गयी. इससे दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर महिलाओं के परिजन तालाब पहुंचे और दोनों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है.

खरकई नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत


सरायकेला की खरकई नदी के जगन्नाथ घाट पर नहाने के दौरान डूबने से आशीष कमिला (32 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना सुबह आठ बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. मृतक नहाने के लिए नदी गया था. अचानक उसे मिर्गी का दौरा आया, जिससे वह पानी में गिर गया. घाट पर उस वक्त कोई नहीं था. इस कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: कांग्रेस आलाकमान से मिलने के बाद हेमंत सोरेन की कैबिनेट तय, पहली बार विधायक बनी ये महिला बनेगी मंत्री?

Also Read: Jharkhand Naxal News: NIA का मोस्ट वांटेड नक्सली छोटू खरवार मारा गया, 15 लाख के इनामी की इस हाल में मिली बॉडी