Seraikela News : खूंटपानी में मस्ती बाबा एफसी को हराकर शिवा स्पोर्टिंग एफसी चैंपियन

ढीपासाई मैदान में 48 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:02 AM
an image

खरसावां. खूंटपानी प्रखंड की रुइडीह पंचायत स्थित बालूगाड़िया ढीपासाई मैदान में बानरा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. 48 टीमों के बीच खिताब के लिए जंग हुई. प्रतियोगिता के फाइनल में मस्ती बाबा एफसी को हराकर शिवा स्पोर्टिंग एफसी की टीम चैंपियन बनी. समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, समाजसेवी बासंती गागराई व मुखिया मालती तियू ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के विजेता शिवा स्पोर्टिंग को 25 हजार व उपविजेता रहे मस्ती बाबा एफसी को 18 हजार रुपये नकद राशि देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया. तीसरे स्थान पर रहे यरियाना एफसी व चौथे स्थान पर रहे राधिका एफसी को 10-10 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया.

खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहायक होगी खेल नीति : विधायक

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं. इस कारण खेल की महत्ता को समझते हैं. वह व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार भी खेल को प्रोमोट करने के लिए लगातार कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है. सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहायक होगी. खिलाड़ी खेल में अपना करियर बना सकते हैं.

मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, अशोक मुंडारी, शिला बेसरा, वकराम बानरा, मरकुश लेयांगी, सतीश पुरती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version