Seraikela News: 90 एकड़ खेत में लगी अफीम की खेती नष्ट, ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
कांड्रा पुलिस ने बुधवार को कांड्रा में एक व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार कांड्रा निवासी पीडीएस डीलर शिशुपाल वार्ष्णेय (85) का शव फंदे से झूलता बरामद किया. बताया जा रहा है कि मृतक वीडिओ कॉलोनी में किराये के मकान पर अकेले रहते थे. वह रोज मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे, लेकिन बुधवार को वे काफी देर तक टहलने नहीं निकले. काफी देर तक उनके नहीं निकलने पर लोगों ने इसका कारण जानने उनके पास पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया.
कैसे पता चला लोगों को
लोगों के काफी आवाज लगाने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही लोग सन्न रह गए. लोगों ने शिशुपाल वार्ष्णेय के शव को फंदे से झूलता पाया. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर इसकी जांच में जुट गयी है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.