सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में पिछले 24 घंटे में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले खनन विभाग में पदाधिकारी हैं. खनन कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला खनन कार्यालय को सील कर दिया गया है. चाईबासा खनन कार्यालय में एक पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सरायकेला खनन कार्यालय के सभी कर्मियों के स्वाब सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शेष कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Also Read: आतंकी मुठभेड़ में शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर पहुंचा साहिबगंज, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि

उपायुक्त ने जानकारी दी है कि सभी कर्मियों को कोरेंटिन करते हुए कार्यालय को सील कर दिया गया है. रिपोर्ट पॉजिटव आने पर खनन विभाग के अधिकारी को सरायकेला सदर अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मालूम हो कि 29 जून को चाईबासा के माइनिंग उपनिदेशक के विदाई समारोह में सरायकेला के खनन पदाधिकारी शामिल हुए थे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 68 नये मामले, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2697

सरायकेला खनन कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कर्मियों का स्वाब सैंपल लेकर जांच कराया. जिला प्रशासन के लिए राहत की बात यह रही कि सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बावजूद सभी को कोरेंटिन करते हुए कार्यालय को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग 10 दिन बाद फिर से उन कर्मियों का स्वाब सैंपल लेते हुए जांच करायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra