सरायकेला में महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सरायकेला में एक महिला की तेज धार वाले हाथियार से मारकर हत्या कर दी गयी है. वह अपनी सास के साथ शौच करने के लिए घर से बाहर गयी थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/neemdih-1024x683.jpg)
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के बाड़ेदा गांव में सोमवार की रात एक महिला की तेज धार वाले हथियार से हत्या कर दी गयी. वह अपनी सास शामला रजक के साथ अपने घर से आधा किलोमीटर दूर शौच करने गयी थी. मृतक की पहचान बबिता रजक के रूप में हुई. उनके सिर और दायीं चेहरे पर चोट के निशान पाये गये हैं.
अपनी सास के साथ बाहर गयी थी शौच करने
जानकारी के मुताबिक मृत महिला बबिता रजक अपनी सास के साथ बाहर शौच करने गयी थी. जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो उसकी सास ने उसे आवाज दी. लेकिन, वह कोई जवाब नहीं दी. इसके बाद उसकी सास को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो वे घर जाकर परिजनों को सारी बात बतायी. इसके बाद उसके परिजन ग्रामीणों के साथ टॉर्च लाइट लेकर उन्हें ढूंढने निकले.
पुलिस जांच में जुटी
तभी कुछ दूरी पर उनका शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला. उनके सिर से अत्याधिक खून बहने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना नीमडीह पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की अनुसंधान में जुट गई. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू पर घटना की जांच कर रही हैं. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
Also Read: सरायकेला में जमीन ब्रोकर लालू प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के ही युवकों पर हत्या की आशंका