Seraikela News : अब ड्रोन से अफीम खेती पर नजर

सरायकेला समाहरणालय सभागार में डीसी की अध्यक्षता में नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर से सम्बन्धित बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:19 AM
an image

सरायकेला.सरायकेला समाहरणालय सभागार में डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर से सम्बन्धित बैठक बुधवार को हुई. डीसी ने मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचल अधिकारी अलर्ट रहें. सरायकेला, खरसावां, कुचाई, ईचागढ़ व चांडिल में की जा रही अफीम की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखें. डीसी ने कहा कि अफीम की खेती के लिए किसानों को बीज उपलब्ध कराने तथा खरीद बिक्री के लिए प्रेरित करने वाले समूह को चिह्नित कर कार्रवाई करें. अफीम की खेती करने वाले किसानों को वैकल्पिक खेती करने के लिए जागरूक करें. किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करें.मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराएं.

बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में हो रही अफीम की खेती को चिह्नित कर विनिष्ट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बल के साथ जाएं व जंगल एवं पहाड़ों में हो रही खेती को ड्रोन से चिन्हित करें. साथ ही किसानों को उनके इच्छा अनुरूप उपजाऊ फसल तथा सब्जी के बीज उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करें. एसपी ने कहा कि किसानों पर कार्रवाई के बजाए उन्हें अन्य खेती के लिए प्रेरित करें.

पोटेंशियल एक्सपोर्ट को बढ़ायें कंपनियां

सरायकेला. सरायकेला समारहणालय सभागार में डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रतिनिधि से पोटेंशियल एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सुझाव लिया गया. डीसी ने कहा कि छोटी-छोटी कंपनियां भी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट में आवश्यकतानुसार सहयोग करें. औद्योगिक संस्थानों में रिक्त पदों के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन कराए, ताकि युवाओं को रोजगार मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version