Jharkhand Politics|सरायकेला/खरसावां, शचींद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्र : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सरायकेला में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को तगड़ा झटका लगा है. सत्तारूढ़ पार्टी के हेवीवेट नेता सोनाराम बोदरा ने चंपाई सोरेन के साथ चलने का ऐलान कर दिया है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर भगवा रंग चढ़ता दिख रहा है. झारखंड की राजनीति में नया अध्याय लिखने चले चंपाई सोरेन के कटआउट का बैकग्राउंड नारंगी हो गया है.

सरायकेला में जगह-जगह हुआ चंपाई सोरेन का स्वागत

झारखंड मुक्ति मोर्चा को अलविदा कहने के बाद चंपाई सोरेन कोल्होन के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वह शनिवार को सरायकेला पहुंचे. रास्ते में समर्थकों ने जगह-जगह उनका का स्वागत किया. जमकर आतिशबाजी की गई. सरायकेला में चंपाई सोरेन के कटआउट लगाए गए हैं. उनके कटआउट और होर्डिंग्स की खूब चर्चा हो रही है.

सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल चंपाई सोरेन व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

चंपाई सोरेन के कटआउट का बैकग्राउंड हरा से हुआ भगवा

चंपाई सोरेन के के कटआउट का बैकग्राउंड बदल गया है. पहली बार यहां चंपाई सोरेन के कटआउट का बैकग्राउंड हरा की बजाय भगवा रंग का है. होर्डिंग्स भी भगवा रंग के ही हैं. होर्डिंग्स में सिर्फ चंपाई सोरेन जिंदाबाद लिखा है. कटआउट लगाने वाले का नाम नहीं है. सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भी चंपाई सोरेन के कटआउट का बैकग्राउंड भगवा ही था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-24-at-4.39.59-PM.mp4
चंपाई सोरेन के समर्थन में जमकर हुई नारेबाजी. देखें VIDEO

चंपाई सोरेन के कार्यक्रम में भगवा रंग की चारों ओर है चर्चा

यहां बने फाउंटेन (फव्वारे) से जो पानी निकल रहा था, उसका भी रंग भगवा हो गया. झारखंड आंदोलनकारी और लंबे समय तक झामुमो के सिपाही रहे चंपाई सोरेन के कार्यक्रम में भगवा रंग देखकर सभी चकित हैं. चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है. लोगों में चर्चा इस बात की है कि चंपाई दादा भाजपा के साथ जाएंगे या नहीं.

चंपाई सोरेन को सुनने के लिए पहुंची भीड़. फोटो : प्रभात खबर

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर चंपाई सोरेन ने कही ये बात

चंपाई सोरेन से जब पूछा गया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे, तो वह इस सवाल को बड़ी चतुराई से टाल गए. कहा कि अगल रास्ते पर निकल गए हैं. अब नया अध्याय लिखेंगे. आने वाले दिनों में नया संगठन बनायेंगे या फिर अच्छा दोस्त मिला, तो उसके साथ आगे बढ़ेंगे, जनता की सेवा करेंगे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-24-at-4.40.01-PM.mp4
सरायकेला में इस तरह हुआ चंपाई सोरेन का स्वागत. देखें VIDEO

चंपाई बोले- हमेशा गरीबों के लिए किया आंदोलन

चंपाई सोरेन ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही मैंने उन लोगों के लिए आंदोलन किया, जिनके बदन पर कपड़े और पैरों में चप्पल नहीं थे. इन आंदोलनों की वजह से ही टाटा स्टील एवं यूसिल (UCIL) समेत कई कंपनियों में हजारों लोगों को स्थायी नौकरी मिली.

कोल्हान दौरे पर निकले चंपाई सोरेन आज सरायकेला में. फोटो : प्रभात खबर

5 माह के कार्यकाल में आदिवासियों, मूलवासियों के हित में का किए

उन्होंने कहा कि अपने 5 महीने के छोटे से कार्यकाल में हमने सदैव झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, पिछड़ों, दलितों, माहिलाओं, युवाओं, गरीबों, किसानों एवं मजदूरों के हित में काम किया. अपने जीवन के नये अध्याय में भी झारखंड की जनता के हित के मुद्दे पर ही आगे बढ़ेंगे. लोगों का जीवन स्तर सुधारने का प्रयास रहेगा.

चंपाई सोरेन के साथ कदम मिलाकर चलेंगे : सोनाराम बोदरा

सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन के साथ चलने व कदम से कदम मिला कर चलने की घोषण की. कहा कि पूर्व चंपाई दादा ने नया राजनीतिक सफर शुरू किया है, उनके इस सफर में हम साथ हैं. कहा कि कोल्हान टाइगर ने गुरुजी के साथ मिलकर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. आदिवासी-मूलवासी का सपना कैसे पूरा हो, इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

Also Read

राजनीति के बाद इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी छाये चंपाई सोरेन, KBC में पूछा गया ये सवाल

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कहां से करेंगे नये अध्याय की शुरुआत ? खुद किया बड़ा खुलासा

हेमंत सोरेन की जमशेदपुर में कोल्हान के विधायकों संग बैठक, बोले- जिनके खिलाफ जनता में आक्रोश, वही निकाल रहे जनाक्रोश रैली

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन को मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया विभीषण, हेमंत सोरेन सरकार तोड़ने का लगाया आरोप