Jharkhand Crime News: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही पूरे राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में तकनीकी शिक्षण संस्थान की आड़ में शराब की फैक्ट्री चल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, तो इसका भंडाफोड़ हुआ. आदित्यपुर अंचल के उत्पाद अवर निरीक्षक ने यह जानकारी दी है.

आईटीआई सेंटर समेत 2 भवनों में हुई छापेमारी

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर अंचल के उत्पाद अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के छोटा गम्हरिया में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर तकनीकी शिक्षण संस्थान के नाम से संचालित आईटीआई सेंटर व एक भवन में छापेमारी की. अभियान के दौरान टीम ने दोनों घरों से 17 ड्रम नकली शराब, शराब कंपनियों के स्टिकर, सैकड़ों नये ढक्कन, नकली शराब, क्यूआर कोड बनाने वाली मशीन एवं पैकिंग और सीलिंग मशीन बरामद की.

विधानसभा चुनाव से पहले उत्पाद विभाग ने शुरू की है छापेमारी

जिन भवनों में छापेमारी की गई, उनमें से एक घर के बाहर मीरा सदन एवं दूसरे घर के बाहर भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त आरएवी एजुकेशनल ट्रस्ट (RAV Educational Trust) के अधीन झारखंड आईटीआई का बोर्ड लगा था. आदित्यपुर अंचल के उत्पाद अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. विभाग की उक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

Also Read

Khijri Vidhan Sabha: बीजेपी-कांग्रेस के बीच होती रही है टक्कर, जानें खिजरी विधानसभा सीट का हाल

Silli Vidhan Sabha: सिल्ली विधानसभा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का गढ़, कभी नहीं जीती भाजपा